father-killed-daughter-and-her-lover-soldier-in-honor-killing-five-arrested
father-killed-daughter-and-her-lover-soldier-in-honor-killing-five-arrested

ऑनर किलिंग में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी सिपाही को उतारा था मौत के घाट, पांच गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा गाजीपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में गत दिनों हुए पुलिस जवान सहित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मामले में मृतका सानिया के पिता राजेश सिंह, मां नीलम सिंह और भाई दीपक सिंह समेत अवध राज सिंह, अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सिंह जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 1 महीने पहले मुझे और मेरी पत्नी तथा लड़के दीपक सिंह को पता चला कि मेरी लड़की सानिया सिंह का बभनौली निवासी अजय कुमार यादव के प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों 2 साल पहले कोर्ट मैरिज कर लिए है। मैंने अपनी लड़की को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच सिपाही अजय कुमार यादव छुट्टी पर घर आया तो हम लोगों ने लड़के को घर बुलाकर समझाने की सोची। इसके लिए लड़की सानिया से मोबाइल फोन पर मैसेज करा कर लड़के को बुलाया। इसी दौरान लड़की के न मानने पर आवेश में आकर पिता राजेश सिंह ने अपनी लड़की को गोली मार दी। कुछ देर बाद अजय भी पहुंच गया जिसे काफी समझाने की कोशिश की गई पर वो मानने को तैयार न हुआ, तो उसे कहीं एकांत में ले जाकर बात करने की योजना बनाई गई। अभियुक्त राजेश ने बताया कि हम लोगों रामपुर पहुंचकर सिपाही अजय कुमार यादव को भी गोली मार दी। गौरतलब हो कि गत सोमवार को खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गाँव निवासी अजय यादव अमेठी जिले में आरक्षी था, वह रामपुर गांव के बाहर गोली लगने से घायल मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि पास के ही गांव की एक युवती से उसने कोर्ट मैरिज की थी। युवती का शव उसके घर पास खेत से मिला था। पुलिस के अनुसार, अजय यादव और इचवल निवासी सोनाली सिंह (25) में कईं वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों ने 2018 में कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन युवती के परिवार वाले इसे मानने को तैयार नहीं थे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in