fatehpur-police-arrested-bolero-along-with-a-vicious-gang-of-gangsters-who-recovered-from-animal-vehicles-on-the-highway
fatehpur-police-arrested-bolero-along-with-a-vicious-gang-of-gangsters-who-recovered-from-animal-vehicles-on-the-highway

फतेहपुर : हाईवे पर पशु वाहनों से वसूली करने वाले गिरोह के एक शातिर को बोलोरो सहित पुलिस ने पकड़ा

- एफआईआर दर्जकर पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस फतेहपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रविवार को पुलिस ने हाईवे पर पशु वाहनों से जबरन वसूली करने वालों गिरोह के एक सदस्य को बोलेरो सहित पकड़ा है। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हो गये है। पुलिस ने एक ज्ञात व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताते है कि, कल शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग में एक पशु वाहन से जबरन वसूली करते हुए ड्राईवर को उक्त हाईवे वाहन लुटेरों ने जमकर पिटाई भी कर दी थी। जिसकी शिकायत ड्राईवर ने ट्रक मालिक से की। ट्रक मालिक ने डायल 112 में फोन कर घटना की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद हरकत में आई सदर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। बताते हैं कि इन दिनों जिले में हाईवे पर पशु वाहन निकलवाने के नाम पर लूट का धंधा जोरों पर चल रहा है। इन पशु वाहनों पर पुलिस भी मेहवान रहती है जिसके कारण बेरोक-टोक पशु वाहन हाईवे के आधा दर्जन थानों के सामने से निकलते हैं। लेकिन इन दिनों जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा फतेहपुर नाम की बोलोरो में सवार लोग एसओजी टीम बनकर ताबड़तोड़ वसूली करना शुरू कर दिया। यह बोलेरो एक भाजपा नेता की होने के कारण जानकर भी पुलिस उदासीन ही नहीं बनी थी बल्कि क्षेत्रीय पुलिस सहयोग भी करती थी। जिससे इन पशु वाहन लुटेरों के हौसले बुलंद थे। लेकिन विगत 9 अप्रैल को इसी गिरोह ने दो पशु वाहनों को निशाना बनाया जिनसे मारपीट कर रुपये छीन लिए और गाड़ियों को आबूनगर में लाकर खड़ी करवा दिया। जिसके बाद पुलिस को मजबूरन पशु क्रूरता का मुकदमा लिखना पड़ा। इनका उद्देश्य स्पष्ट था कि फतेहपुर से निकलना है तो चौथ चढ़ाकर जाना पड़ेगा। जो इनको रुपया नहीं देता था उनसे ये जबरदस्ती छीन लेते थे। 10 अप्रैल शनिवार को भी भोर पहर इस गिरोह ने नऊवाबाग के पास में ट्रक संख्या यूपी 78, बीएन 5486 को रोका। जिसने गाड़ी नहीं रोकी। चालक सरवर पुत्र सुहैल अहमद ने बताया कि गाड़ी न रोकने पर एक बोलेरो जिसका नम्बर यूपी 33, आर 3300 था उसने दौड़ाकर मेरा पीछा किया और सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ के पास पेट्रोल पंप के सामने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाई। जिसके पीछे दो पुलिसवाले भी बाइक से आये। पुलिस कर्मियों को देखकर मुझे लगा कोई अधिकारी होंगे तो गाड़ी रोक दिया। जिसके बाद बोलेरो गाड़ी से बाहर निकले युवक ने गाड़ी के पेपर मांगे फिर अचानक पीटने लगे और जबरन बोलेरो में बैठा लिया। फिर मामला सेट करने की बात कहने लगे। मैंने कहा मेरे ट्रक के सभी कागजात ठीक हैं आपको जो करना है करिए। इतना सुनकर वाहन में बैठे लोग उसे जमकर पीटने लगे फिर मेरी जेब मे पड़े सात हजार रुपये छीन लिए और मुझे गाड़ी के पास उल्टे साइड में छोड़कर चले गए। चालक ने घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी। ट्रक मालिक ने तत्काल 112 पर लूट होने की सूचना देकर उक्त बोलेरो का नम्बर बताया। पुलिस की सक्रियता से आज भोर पहर एक व्यक्ति बोलेरो सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि दो युवक बोलेरो से कूदकर फरार हो गए। बोलेरो में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फतेहपुर स्पष्ट लिखा है। चालक ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके की जांच कराई। जिसके बाद एक ज्ञात सहित दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण व लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। सदर कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर एक आरोपी अंशू सिंह चौहान पुत्र अंगद सिंह उम्र 30 निवासी लमेहटा थाना गाजीपुर को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in