farrukhabad-half-a-dozen-houses-and-family39s-house-destroyed-due-to-the-spark-of-electric-wires
farrukhabad-half-a-dozen-houses-and-family39s-house-destroyed-due-to-the-spark-of-electric-wires

फर्रुखाबाद : बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से आधा दर्जन घर व गृहस्थी खाक

फर्रुखाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। थाना कमालगंज क्षेत्र में शनिवार को बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से आधा दर्जन मकान व गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। मोहल्ले वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। थाना क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में एकाएक बिजली के तारों से आग का गोला साबिर खान के मकान पर गिर गया। हादसे में मकान धू-धू करके जलने लगा और देखते-देखते पड़ोस के दर्जन भर लोगों के मकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। साबिर का कहना है कि आग लगने की सूचना उन्होंने आनन-फानन में थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को कई बार फोन लगाया, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। समय पर फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने अपना समरसेबल चलाकर बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक घर व गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। साबिर के मुताबिक, हादसे में उसका 01 लाख का नुकसान हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in