farrukhabad-explosion-in-a-pile-of-garbage-outside-the-house-of-former-mla-three-sweepers-injured
farrukhabad-explosion-in-a-pile-of-garbage-outside-the-house-of-former-mla-three-sweepers-injured

फर्रुखाबाद : पूर्व विधायक के घर के बाहर कुड़े की ढेर में विस्फोट, तीन सफाई कर्मी घायल

-पूर्व ऊर्जामंत्री की हत्या में आजीवन कारवास की सजा काट रहे विजय सिंह फर्रुखाबाद,16 अप्रैल (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में रहने वाले पूर्व विधायक विजय सिंह के घर के बाहर लगे कुड़े की ढेर में शुक्रवार को तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर तीन सफाई कर्मी घायल हो गये, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत नाजुक है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। मोहल्ला नाला मच्छरत्ता के रहने वाले पूर्व विधायक विजय सिंह इन दिनों पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। मौजूदा समय में वह बांदा जेल में बंद है। शुक्रवार को एका-एक पूर्व विधायक विजय सिंह के घर के बाहर लगे कूड़े की ढेर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इसे इलाके में हड़कम्प मच गया। पड़ोसियों के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई। वहीं, इसकी चपेट में आने से तीन यफाईकर्मी घोड़ंनसखास निवासी नितिन (25) आमिर और छावनी निवासी विकास घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो की हालत नाजुक है। इधर घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नितेश सिंह ने बम निरोधक दस्ता फॉरेंसिक टीम के साथ कुड़े के ढेर में जांच कर साक्ष्य को इकट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in