farmer-arrested-for-growing-six-and-a-half-thousand-plants-of-opium-in-the-field
farmer-arrested-for-growing-six-and-a-half-thousand-plants-of-opium-in-the-field

खेत में अफीम के साढ़े छह हजार पौधे उगाने के मामले में किसान गिरफ्तार

पाली, 22 फरवरी (हि. स.)। रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव में एक किसान ने लालच में आकर अपनी 8 बीघा जमीन में रायडे व अजवायन की फसल के बीच अफीम की खेती कर डाली। उसने अपने खेतों में फसल के बीच अफीम के 6585 पौधे का उत्पादन कर दिया। कुछ ही समय में उसने डोडो से दूध निकालने की तैयारी कर दी थी, लेकिन इसकी भनक रायपुर पुलिस को लग गई और पुलिस उस खेत पर पहुंच गई। खेतों में किसान ने जिस प्रकार से अफीम के पौधों को लगा रखा था, उससे पुलिस भी अचंभित रह गई। पुलिस भी उन पौधों को जल्द नहीं ढूंढ पाई। रविवार दोपहर 3 बजे पहुंची पुलिस को देर रात तक खेत में अफीम के पौधे मिल पाए। इसके बाद आरोपित आसूराम पुत्र चौथा राम बावरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव के बगेलाव तालाब के पास आसूराम बावरी का खेत है। वहां पर उसने रायडा व अजवायन की बुवाई कर रखी है। साथ ही चोरी-छिपे उसने इस फसल के बीच अफीम की खेती भी कर दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों तक खेत की तलाशी ली गई तो उसमें दूरी-दूरी पर अफीम के पौधे मिले, जिनके डोडे पूरी तरह से पक गए थे और अफीम निकालने की तैयारी थी। पुलिस के अनुसार आरोपित आसूराम बावरी काफी उम्रदराज है। उसने पूछताछ में बताया है कि उसने खेत पर पहली बार ही अफीम की खेती की है, लेकिन पुलिस इस मामले में उसकी सांठगांठ तस्करों से मान रही है और इसी दिशा में पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in