family-taker-became-the-victim-of-online-fraud-by-running-tipin-center
family-taker-became-the-victim-of-online-fraud-by-running-tipin-center

टिपिन सेंटर चलाकर परिवार पालने वाला हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

रायसेन, 07 मई (हि.स.) | जिले के गैरतगंज निवासी अनिल जैन पुत्र राजमल जैन एक टिफिन सेंटर चलाते हैं, जो नगर आने-जाने कर्मचारियों को उनकी जरूरत अनुसार अपने टिपिन सेंटर से भोजन की व्यवस्था करते हैं। अनिल जैन ने वर्षों की मेहनत कर अपने बच्चों के भविष्य के लिये अपने बैंक खाते में पैसे जोड़ रखे थे, लेकिन ऑनलाइन ठगी करने वालों के झांसे में अनिल जैन फंस गए। बताया गया कि ठगों ने अनिल जैन से मोबाइल पर बोला कि हमारे 10 लोगों की ड्यूटी गैरतगंज में लगी है, उनको आपको सुबह-शाम टिपिन की व्यवस्था कर दें, जिस पर टिपिन संचालक अनिल ने हां बोल दिया। फिर दोबारा फोन आया कि हम दिल्ली से आप का पेमेंट ऑनलाइन करेंगे। आप अपने फोन पे से 2 रुपये भेज दें, जिससे हम उस नम्बर पर 15 दिनों का पेमेंट एडवांस आप के अकाउंट में भेज देते हैं। अनिल जैन ने 2 रुपये भेजे। फिर ठगों ने बहला फुसला कर यूपीआई नम्बर ले लिया, जिसके बाद अनिल जैन के खाते से दो बार में कुल 96 हजार 190 रुपये उड़ा लिए। अनिल जैन ने उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखत शिकायत गैरतगंज थाने में की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीलेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in