false-story-of-robbery-hatched-for-repayment-of-money-arrested

रुपए की उधारी चुकाने के लिए रची लूट की झूठी कहानी, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 31 जनवरी (हि.स.)। चालीस हजार रुपए की उधारी चुकाने के लिए एक शख्स ने लूट की झूठी कहानी बना दी। लेकिन उसका यह दावा पुलिस की जांच के सामने नहीं चल सका और जल्द ही सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने इस केस में पीड़ित से आरोपित बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से 32 हजार रुपए व मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित मनीष पेशे से ड्राइवर है। डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 29 जनवरी की देर रात कालिंदी कुंज थाना पुलिस को आगरा नहर सड़क पर एक टैम्पो ड्राइवर ने लूटपाट की सूचना दी। जिसमें उसने बताया सिल्वर कलर की सेंट्रो से आए चार बदमाश उससे 32 हजार रुपए और मोबाइल लूट ले गए हैं। पुलिस को मौके पर मनीष मिला जिसमें उसने बताया वह मीठापुर में समान डिलीवर कर रिहान से पेयमेंट लेकर ग्रेटर नोएडा स्थित घर जा रहा था। रास्ते में उसे निशाना बनाया गया। पीड़ित के बयानों को वैरिफाई करने के लिए पुलिस ने उसके मालिक होशियान सिंह भाटी को मौके पर बुलाया। मालिक के सामने उससे बातचीत की गई, जिसमें बयानों में विरोधाभास नजर आया। इस वजह से उस पर शक गया। पुलिस ने रिहान से भी पूछताछ की। जिसके बाद सामान उतारने और घटना के वक्त में समय का काफी गैप मिला। आखिर में पीड़ित ने लूट की फर्जी कॉल करने की बात स्वीकार कर ली। यह रकम और उसका मोबाइल घर से ही पुलिस ने बरामद किया। उसी के मालिक होशियार सिंह के बयान पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मुकदमा कालिंदी कुंज थाने में दर्ज कर मनीष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया उसे अपने गांव के एक शख्स को चालीस हजार रुपए उधार ली गई रकम लौटानी थी। उधार दो साल पहले लिया था। पार्टी से पेयमेंट लेने के बाद वह अपने घर गया जहां रुपए और मोबाइल रख दिए। यहां से पत्नी का मोबाइल लेकर आगरा नहर पर पहुंचा जहां से लूट की झूठी कॉल कर दी। 28 वर्षीय आरोपित मेनपुरी यूपी का रहने वाला है। इसका कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in