fake-drug-inspector-caught-recovering-from-medical-store-in-the-name-of-inspection-case-registered
fake-drug-inspector-caught-recovering-from-medical-store-in-the-name-of-inspection-case-registered

निरीक्षण के नाम पर मेडीकल स्टोर से वसूली करते पकड़ाया नकली ड्रग इंसपेक्टर, केस दर्ज

राजगढ़,18 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम गादिया से निरीक्षण के नाम पर मेडीकल स्टोर्स से वसूली करते हुए नकली ड्रग इंसपेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम गादिया में खुद को ड्रग इंसपेक्टर बताकर निरीक्षण के नाम पर मेडीकल स्टोर से वसूली करते हुए अनिल पुत्र रामचंद्र चौधरी निवासी बड़ा मोतीपुरा थाना मलवार को पकड़ा गया। किरण मेडीकल स्टोर संचालक सुरेश (32)पुत्र बालमुकुंद कुशवाह ने बताया कि निरीक्षण के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए 6 हजार रुपए वसूले। इसके पहले गीता मेडीकल स्टोर के संचालक से निरीक्षण के नाम पर 9 हजार रुपए वसूली की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in