फेक कॉल ने कराई पुलिस की परेड,मिठाई की दुकान में हथियारों के साथ बदमाशों के घुसने की मिली थी सूचना

Fake call led to parade of police, information was received about the entry of miscreants with weapons in the sweet shop

जयपुर, 04 जनवरी ( हि.स.)। करधनी थाना इलाके में स्थित मिठाई की एक दुकान में सोमवार दोपहर हथियारबंध बदमाशों के घुसने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मेें हडक़म्प मच गया। सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर बदमाशों को पकडऩे तो पहुंच गई, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। फेक कॉल होने का पता चलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने कॉल कर सूचना दी। करधनी इलाके में स्थित मिठाई की एक दुकान में हथियारों के साथ बदमाश घुसे है। पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत करधनी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर कई टीमों को बनाकर दुकान व उसके आस-पास घेराबंदी की गई। बदमाशों को पकडऩे पहुंची पुलिस टीमों को उस समय हैरानी हुई, जब इस प्रकार का कोई भी व्यक्ति या संदिग्ध वहां आने से इंकार कर दिया गया। फेक कॉल होने की तस्दीक होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in