fairness-day-will-be-held-every-wednesday-in-pratapgarh
fairness-day-will-be-held-every-wednesday-in-pratapgarh

प्रतापगढ़ में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होगा निष्पक्षता दिवस का आयोजन

प्रतापगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसपी शिवहरि मीना ने नई पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक बुधवार को जिला मुख्यालय पर ‘निष्पक्षता दिवस’ आयोजन करने का निर्णय लिया है। बुधवार को प्रथम निष्पक्षता दिवस पर उन्होंने बताया कि इस दिन लम्बित विवेचनाओं से संबंधित मुकदमें के वादी व विवेचक, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के समक्ष उपस्थित होंगे। मुकदमे के निष्तारण में हो रही देरी के संबंध में समीक्षा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लिये गए निर्णय के बाद की कड़ी बुधवार को पहला ‘निष्पक्षता दिवस’ आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी ने आठ मुकदमों की समीक्षा की। इन मुकदमों में से 6 मुकदमों के विवेचकों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखी, जिससे वादी भी संतुष्ट रहे। दो मुकदमों के विवेचक अवकाश पर होने के कारण इन मुकदमों को अगले निष्पक्षता दिवस में समायोजित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in