explosive-wires-found-outside-mukesh-ambani39s-house-connected-to-tihar-jail
explosive-wires-found-outside-mukesh-ambani39s-house-connected-to-tihar-jail

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में मिले विस्फोटक सामग्री के तार अब दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ते जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसकी जिम्मेदारी जिस जैश-उल-हिन्द ग्रुप ने ली थी वह ग्रुप तिहाड़ जेल में मौजूद एक मोबाइल नंबर से बनाया गया था। इस मामले की जांच करने के लिए स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ प्रशासन से मदद ले रही है। जानकारी के अनुसार, देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर के बाहर कुछ दिन पहले एक कार में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इस विस्फोटक सामान को कार में रखने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ग्रुप ने ली थी। इस पूरे मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की तरफ से जा रही है। उनकी जांच में यह सामने आया था कि विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने वाले ग्रुप को बनाने का काम तिहाड़ जेल में मौजूद एक मोबाइल नंबर से हुआ है। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी थी ताकि वह इसको लेकर आगे की छानबीन कर सके। स्पेशल सेल यह पता लगा सके इस पूरी साजिश के पीछे कौन लोग शामिल हैं। तिहाड़ पहुंची स्पेशल सेल की टीम गुरुवार को इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तिहाड़ जेल पहुंची। स्पेशल सेल को वह नंबर मिल चुका है जिससे जैश उल हिंद ग्रुप बनाया गया था। इस बात की भी जानकारी उन्हें मिल चुकी है कि यह नंबर तिहाड़ जेल में मौजूद है। इसके चलते उनकी टीम छानबीन करने के लिए पहुंची है। पुलिस अब ग्रुप बनाने वाले की जानकारी जुटाने में लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in