पूजन सामग्री की दुकान में विस्फोट, मां-बेटा झुलसे

explosion-in-worship-shop-scorched-mother-son
explosion-in-worship-shop-scorched-mother-son

मेरठ, 30 मार्च (हि.स.)। मवाना कस्बे में मंगलवार को पूजन सामग्री की दुकान में जबरदस्त विस्फोट से व्यापारी और उसकी मां बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान में रखे गंधक और पोटाश को विस्फोट का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी विनोद पुत्र मंगत की हाईवे पर पीएनबी के निकट पूजन सामग्री की दुकान है। मंगलवार कोे विनोद और उसकी मां सावित्री दुकान पर बैठे हुए थे। इसी बीच तेज धमाके के साथ दुकान में विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस विस्फोट में विनोद और उसकी मां बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। परिवार के लोग दोनों को उपचार के लिए बिजनौर ले गए। इंस्पेक्टर मवाना धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच के दौरान पता चला है कि दुकान के अंदर गंधक और पोटाश रखा हुआ था। जिसमें किसी कारण आग लग गई और विस्फोट हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in