explosion-in-us-state-chemical-plant-instructions-to-evacuate-the-area-lead-1
explosion-in-us-state-chemical-plant-instructions-to-evacuate-the-area-lead-1

अमेरिकी राज्य के केमिकल प्लांट में विस्फोट, इलाके को खाली करवाने का निर्देश (लीड-1)

शिकागो, 15 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य इलिनॉयस के एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट होने के चलते इलाके को अनिवार्य रूप से खाली कराने का निर्देश दिया गया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो के उत्तर-पश्चिम में लगभग 152 किलोमीटर दूर रॉकटन के समीप स्थित काउंटी विन्नेबागो में लुब्रिकेंट, ग्रीस उत्पाद और अन्य तरल पदार्थ बनाने वाली कंपनी केमटूल इंक के प्लांट में सोमवार सुबह विस्फोट की घटना हुई। अग्निशमन अधिकारियों ने लोगों को संयंत्र के दक्षिण क्षेत्र में घरों और दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया है। यहां पुन: वापसी के लिए उन्हें आगामी आदेश का इंतजार करना होगा। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in