excise-department-raids-large-amount-of-liquor-in-biratpur-village
excise-department-raids-large-amount-of-liquor-in-biratpur-village

उत्पाद विभाग ने बिराटपुर गांव में छापामार भारी मात्रा में किया शराब बरामद

सहरसा,02 फरवरी (हि.स.)।बिहार में शराबबंदी कानून के बाबजूद शराब तस्करी धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वही मद्य निषेध टीम द्वारा आये दिन शराब की खेप बरामद किया जा रहा है ।ताजा मामला जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के विराटपुर गाँव का है। जहाँ सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर झोपडीनुमा घर से 107 पेटी विदेशी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विराटपुर गांव से 943 लीटर विदेशी शराब सहित एक कारोबारी विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त सभी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित ब्लू स्टाॅक ब्रांड की है।उन्होने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है ।उन्होने बताया कि पकड़े गए शराब में 180 एमएल के 2892 पीस एवं 3.75 एमएल के 1128 पीस है जो 107 पेटी में बंद था । उन्होने बताया कि पकड़े गए कारोबारी को अग्रेतर कारवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, इंद्रमणि कुमार एवं जमादार मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या उत्पाद सिपाही मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in