excise-department-caught-80-lakh-haryana-made-liquor-in-container

आबकारी विभाग ने कंटेनर में पकड़ी 80 लाख की हरियाणा निर्मित शराब

पाली, 08 फरवरी (हि. स.)। पाली जिले में आबकारी विभाग ने सोमवार को हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। विभाग की तीन अलग-अलग टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शराब पाली जिले में सप्लाई की जानी थी। शराब बरामदगी से पहले ही कंटेनर चालक वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। विभागीय अधिकारी अब कंटेनर के नंबरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है। जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी दल ने एक कंटेनर पकड़ा है, जिसमें 1100 पेटी शराब की बरामद की गई है। यह सभी पेटियां हरियाणा निर्मित शराब की है, जो पाली जिले में प्रतिबंधित है। आबकारी दल ने जब कंटेनर का पीछा किया तो चालक कंटेनर छोडक़र फरार हो गया। आबकारी दल ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। तलाशी में 4 हजार 788 शराब की बोतलें बरामद की गई है। वहीं, 1 लाख 44 हजार पव्वे बरामद किए गए हैं। इनके अलावा भी अन्य ब्रांड की बोतलें बरामद की गई है। शराब की अनुमानित बाजार कीमत 80 लाख रुपये है। आबकारी दल अब ट्रक मालिक व चालक के बारे में जानकारी जुटा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in