Ex-servicemen working on contract in transport department arrested taking bribe

परिवहन विभाग में संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने परिवहन विभाग में संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिक को सात सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस बारे में अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। ब्यूरो के स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी शनिश्चर थान निवासी ईश्वरसिंह ने हाल ही नई मोटर साइकिल खरीदी। इसका रजिस्ट्रेशन करवाने पर डाक से आई आरसी वापस लौट गई। परिवहन विभाग से यह आरसी मांगने पर वहां संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिक गार्ड अनोपसिंह ने सात सौ रुपये की मांग की। इस पर परिवादी ने टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। 13 जनवरी को शिकायत का सत्यापन होने पर आज उसे सात सौ रुपये देकर भेजा गया। सात सौ रुपये देते ही अनोपसिंह ने उसे आरसी थमा दी। साथ ही सौ रुपये सजातीय होने के कारण वापस लौटा दिए। उसी समय एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई। एसीबी की टीम को देखते ही अनोपसिंह ने रिश्वत में लिए छह सौ रुपये वहां रखे कागजात के बीच में डाल दिए। एसीबी की टीम ने रिश्वत के छह सौ रुपये बरामद कर लिए। साथ ही परिवादी से रंग लगे सौ रुपए भी वापस ले लिए गए। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in