ex-mp39s-son-faces-serious-allegations-against-teenager-threat-of-theft
ex-mp39s-son-faces-serious-allegations-against-teenager-threat-of-theft

पूर्व सांसद के बेटे पर किशोरी ने लगाए गंभीर आरोप, चोरी में फंसाने की धमकी

मेरठ, 23 फरवरी (हि.स.)। मेरठ के एक पूर्व सांसद के बेटे पर किशोरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी मां ने एसएसपी से शिकायत करके कहा कि पूर्व सांसद का बेटा अक्सर उसकी बेटी साथ छेड़खानी करता है। पांच हजार रुपये लेकर उसकी बेटी को एक रात के लिए अपने घर पर रहने का दबाव बना रहा था। बात ना मानने पर उसे पांच लाख की चोरी के मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। सदर थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी और उसकी मां एक पूर्व सांसद के घर पर साफ-सफाई का काम करती हैं। किशोरी की मां ने एसएसपी से शिकायत करके आरोप लगाया कि 19 फरवरी की शाम पूर्व सांसद के बेटे ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। उसे एक रात अपने साथ रहने के लिए पांच हजार रुपए का ऑफर किया। बदहवास किशोरी किसी तरह जान बचाकर अपने घर पहुंची और अपनी मां को मामले की जानकारी दी। महिला का आरोप है कि इसके बाद 20 फरवरी को उसने पूर्व सांसद के घर जाकर उनके बेटे की हरकत पर एतराज जताया। जिसके बाद पूर्व सांसद के बेटे ने उसकी बेटी पर अपने घर से पांच लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगा दिया। महिला का आरोप है कि इसके बाद से पूर्व सांसद के निजी सुरक्षाकर्मी आए दिन उसके घर पर धमकी देने आ रहे हैं। पूर्व सांसद के सुरक्षाकर्मी कई बार उसके घर की तलाशी ले चुके हैं। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिकायत आते ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in