etawah-vicious-seller-of-vehicle-arrested-after-registering-with-fake-documents
etawah-vicious-seller-of-vehicle-arrested-after-registering-with-fake-documents

इटावा : फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्रेशन करवाकर वाहन बेचने वाले शातिर गिरफ्तार

इटावा, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाकर वाहनों को बेचने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सदस्यों के पास से एक कार एक लैपटॉप फर्जी दस्तावेज फर्जी मुहरे और नगदी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली थी कि जनपद में चोरी के वाहनों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाकर वाहनों की बिक्री करने वाला गिरोह सक्रिय है। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन और क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा बीते 05 नबंवर को मुकदमा दर्ज कर गिरोह के तीन शातिर बदमाशो को चोरी के एक दर्जन ट्रेक्टर सहित गिरफ्तार किया था। मामले की विवेचना के दौरान गिरोह के दो सदस्यों का नाम प्रकाश में आया था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा दबिशें दी जा रही थी। इसी क्रम में बीती रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने रात में टॉर्च की रोशनी में आरटीओ ऑफिस से सम्बंधित काम करते हुए दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों दलालों के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, ग्यारह फर्जी मुहरे इटावा और औरैया आरटीओ से सम्बंधित, ऑनलाइन फर्जी आरसी व डीएल बनाने के प्रपत्र 54 हजार नौ सौ अस्सी रुपये की नगदी और एक हुंडई वरना कार बरामद की है। पुलिस टीम की पूछताछ में दोनों दलालों ने अपना नाम भवनीत सिंह उर्फ रौनक पुत्र गुरदीप सिंह निवासी पंजाबी कॉलोनी, सुरेंद्र सिंह गुड्डा उर्फ काले पुत्र हरभजन सिंह निवासी 305 पंजाबी कॉलोनी बताया है दोनों लोगो ने बताया है कि हम लोग चोरी के वाहनों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाकर ग्राहक मिलने पर बेच दिया करते है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in