etawah-four-liquor-mafia-arrested-and-gunned-down-police-station-in-charge-injured
etawah-four-liquor-mafia-arrested-and-gunned-down-police-station-in-charge-injured

इटावा : मुठभेड़ कर चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी घायल

इटावा, 03 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शराब बांट कर लोगों को अपने पक्ष में वोट कराने वाले गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया गया है। गैंग का मुखिया गैंगस्टर गोविंद त्रिपाठी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भी टीले से गिरने के कारण घायल हो गये हैं उनके हाथ में फैक्चर हुआ है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने शनिवार को घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बकेवर पुलिस ने ग्राम इकनौर के बीहड़ में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस से घिरता देख शराब माफियाओं ने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने चार शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री तथा अवैध असलहा व बारुद बरामद किया गया। मौके से प्राप्त 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों में महाराज सिंह पुत्र शंकर निवासी ऊमरी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश, दाताराम पुत्र रामचंद्र निवासी मरदई थाना मासलपुर जिला करौली राजस्थान, उनका बेटा राम रतन और वकील पुत्र रूप सिंह निवासी खोरी थाना पारगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गोविन्द त्रिपाठी के कहने पर अवैध रुप से कच्ची शराब को बनाते हैं। इसके बाद गोविन्द त्रिपाठी अवैध शराब को सप्लाई करता है। बताया कि हम लोग उनके कहने पर बीहड़ में लकड़ी का अवैध कटान का काम भी करते हैं। पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार उर्फ गोविन्द त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है और आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in