etawah-car-of-miscreants-fleeing-kidnapping-of-10th-student-fell-into-river-yamuna-three-including-the-girl-student-killed-three-injured
etawah-car-of-miscreants-fleeing-kidnapping-of-10th-student-fell-into-river-yamuna-three-including-the-girl-student-killed-three-injured

इटावा : 10वीं की छात्रा का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की कार यमुना नदी में गिरी, छात्रा समेत तीन की मौत, तीन घायललापता

इटावा, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सहसो क्षेत्र के अंतर्गत सिंडोस गांव में भागवत का भंडारा खाकर लौट रही दसवीं की छात्रा का आधा दर्जन कार सवार दबंगों ने अपहरण कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस बीच छात्रा को लेकर जा रहे अपहरणकर्ताओं की कार अनियंत्रित होकर औरैया जनपद के अयाना क्षेत्र में यमुना नदी में गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कार को नदी के बाहर निकाला गया। हादसे में अपहृत छात्रा समेत दो अपहरणकर्ताओं की मौत हो गयी, जबकि तीन आरोपी सुरक्षित नदी से निकाल लिये गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अगवा मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री कल पड़ोस के गांव से भागवत का भंडारा खाकर घर वापस लौट रही थी, तभी कार सवार कुछ बदमाशों ने बेटी का अपहरण कर लिया। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस को वह सूचना देने पहुंचे। आज सुबह पुलिस के द्वारा जानकारी मिली कि अपहरणकर्ताओं की कार यमुना नदी में गिर गयी है जिसमें उनकी बेटी समेत अपहरणकर्ताओं की मौत हो गयी है। बाकी तीन लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा के शव को देखते हुए लग रहा है कि उसके साथ दरिंदो ने हैवानियत की गई है। छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। उसके हाथ-पांव और रीढ़ की हड्डी टूटी मिली है और शरीर के कपड़े फ़टे हुए मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑरैया जनपद में यमुना नदी पर पीपा का पुल जो कि इटावा औरैया को जोड़ता है जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गयी है। हादसे में तीन की मौत हो गयी थी और तीन लोगों को जीवित बचा लिया गया था। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ़ थाना सहसो में अपहरण की धारा 363 और 366ए के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in