eow-raids-the-house-of-cooperative-society-manager-in-shivpuri
eow-raids-the-house-of-cooperative-society-manager-in-shivpuri

शिवपुरी में सहकारी समिति प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू की छापेमारी

शिवपुरी 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा है। इस छापे की प्रारंभिक कार्यवाही में जो दस्तावेज मिले हैं, वह समिति प्रबंधक के करोड़पति होने का खुलासा करते हैं। बताया गया है कि शिवपुरी जिले के पचावली के समिति प्रबंधक माधुरी शरण के कृष्ण पुरम में स्थित निवास पर ईओडब्ल्यू ने सुबह 5 बजे से छापा मारा। छापामारी में प्रबंधक के कृष्णपुरम इंद्रपुरम क्षेत्र में ही 3 आलीशान मकान बेशकीमती भूमि और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात सहित बेहिसाब संपत्ति मिली है। इसके साथ ही लॉकर और बैंक अकाउंट भी खंगाले जाएंगे। बता दें कि ईओडब्ल्यू की शिवपुरी में 36 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गत रोज नरवर में रोजगार सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, अब उसके बाद यह बड़ी कार्यवाही समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापे मारकर की गई है। लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक सतीश चतुवेर्दी ने बताया है कि माधुरी शरण जो कि सहकारी प्रबंधक हैं, उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने आय से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। उस शिकायत की जांच की गई और उसके बाद न्यायालय के वारंट के आधार पर यह तलाशी की कार्रवाई शुरू हुई है। अभी तक की कार्रवाई में भारी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इसमें मकान दुकान सहित अन्य संपत्तियों को विवरण हैं, जिसका परीक्षण किया जा रहा है। राज्य में हिंदी में लोकायुक्त और यू डब्ल्यू लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगा हुआ है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पिछले दिनों भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी थी कि वे अपने को बदलने नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी सिलसिले में पृथ्वीपुर और सिंगरौली में कई अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही को भी इन्हीं से जोड़कर देखा जा रहा है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in