engineer-was-robbed-by-smelling-intoxicants
engineer-was-robbed-by-smelling-intoxicants

इंजीनियर को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। रोहिणी नार्थ इलाके में बदमाशों ने अपने बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने की बात कहकर एक इंजीनियर को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके सारे पैसे लूट लिए। इतना ही नहीं बदमाश एटीएम कार्ड के जरिए इंजीनियर के बैंक खाते में सेंध लगाकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। गांव झडौदा का रहने वाला शशि रंजन (21) पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर है। पुलिस को दी शिकायत में शशि ने बताया कि 13 अप्रैल को एक ग्राहक का फोन आने पर वह वजीरपुर से रिठाला जा रहा था। मधुबन चौक पर बस से उतर कर रिठाला की ओर पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान दो युवक उसके पास आए। युवकों ने बताया कि उनके पास काफी पैसे हैं, उन्हें दूर जाना है इसलिए वह अपने खाते से उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दे। बाद में वह पैसा दे देगा। युवकों की बातों में आकर शशि रंजन उनकी मदद करने के लिए पहले पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम और फिर यूनियन बैंक के एटीएम पर गया। लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। शशि रंजन के मुताबिक इसी दौरान युवकों ने उसे रूमाल सुंघाया, जिसके सुंघते ही वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसका बैग गायब था। जिसमें 12 सौ रुपये, उसका फोन, एटीएम कार्ड, ब्लूटूथ, पैन कार्ड और दसवीं और 12वीं का सर्टिफिकेट गायब था। वह तुरंत अपने घर पहुंचा और पास के बैंक में गया। जहां पता चला कि बदमाशों ने उसके एटीएम से करीब 23 हजार रुपये भी निकाल लिए। अगले दिन फोन नंबर और एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के बाद वह थाने पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in