elevator-fell-from-third-floor-worker-dead

लिफ्ट तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी, मजदूर की मौत

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव सोमवार अचानक एक फैक्टरी की लिफ्ट तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। हादसे के समय एक मजदूरी लिफ्ट की मदद से सामान नीचे उतार रहा था। दुर्घटना में मजदूर की गर्दन लिफ्ट में फंस गई। किसी तरह उसे लिफ्ट से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त फैसल खान (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि फैक्टरी मालिक व बिल्डिंग के मालिक ने अवैध रूप से लिफ्ट लगाई हुइ् थी। उसकी अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने बिल्डिंग की मालिक कांता गुप्ता और फैक्टरी मालिक हारून के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मजदूरों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक फैसल खान परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहता था। इसके परिवार में पिता बाबू खान व अन्य सदस्य हैं। फैसल जीटीबी एंक्लेव के फ्रेंड्स कालोनी औद्योगिक क्षेत्र में हारून नामक शख्स की फैक्टरी में काम करता था। सोमवार दोपहर के समय फैसल फैक्टरी की तीसरी मंजिल से सामान लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आ रहा था। अचानक लिफ्ट नीचे बेसमेंट में गिर गई। खुद को बचाने के चक्कर में फैसल की गर्दन लिफ्ट में फंस गई। मामले की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को देने के बाद मजदूरों ने खुद ही फैसल को लिफ्ट से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद फैसल का शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। फैक्टरी मालिक व बिल्डिंग मालिक से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in