Elderly laborer dies due to electric shock in Chapra, mourning family members

छपरा में करंट लगने से अधेड़ मजदूर की मौत, परिजनों में छाया मातम

छपरा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ गांव में करंट लगने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी। वह पचुआ गांव निवासी सुखन प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद प्रसाद बताया गया है। बताया जाता है कि वह शटरिंग मिस्त्री का कार्य करने के लिए गया था। इसी दौरान विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर एकमा थाना के सहायक पर पुलिस अवर निरीक्षक तरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमचंद प्रसाद की मौत के कारण परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। एकमा थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शटरिंग मिस्त्री का कार्य करने के लिए गए थे। इसी दौरान विद्युत तार की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। वहां से उठाकर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मौत हो गयी, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम कराया। वह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। प्रेमचंद प्रसाद की मौत के कारण परिजनों में मातम छा गया है। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के आश्रितों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रही है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in