ed-seeks-details-of-kundra39s-fir-banking-records-in-porn-film-case
ed-seeks-details-of-kundra39s-fir-banking-records-in-porn-film-case

ईडी ने पोर्न फिल्म मामले में कुंद्रा की प्राथमिकी, बैंकिंग रिकॉर्ड का ब्योरा मांगा

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के कथित वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुंद्रा अश्लील फिल्म रैकेट मामले में आरोपी हैं। घटनाक्रम से परिचित ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, वित्तीय जांच एजेंसी ने मुंबई अपराध शाखा से प्राथमिकी की प्रति मांगी है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने हॉटशॉट्स और बॉलीफेम से जुड़े कुंद्रा के बैंकिंग लेनदेन का ब्योरा भी मांगा है। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज करने से पहले ईडी अन्य देशों में कुंद्रा के बैंक खातों में वित्तीय लेनदेन की भी जांच करेगी। इससे पहले दिन में, कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने 10 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को कुंद्रा को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण के एक सनसनीखेज मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद, कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जिसे 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। पुलिस ने पिछले शुक्रवार को जुहू स्थित कुंद्रा के घर पर भी छापा मारा और शिल्पा शेट्टी के बयान दर्ज करने के अलावा अन्य को तलब किया। पोर्नोग्राफी का मामला सबसे पहले इसी साल फरवरी में सामने आया था। कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता, आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत विभिन्न आरोप लगाए गए हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in