प्रयागराज एक्सिस बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी के घर को ईडी ने किया सीज
प्रयागराज एक्सिस बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी के घर को ईडी ने किया सीज

प्रयागराज एक्सिस बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी के घर को ईडी ने किया सीज

प्रयागराज, 09 जुलाई (हि.स.)। ईडी के अधिकारियों ने बहुचर्चित एक्सिस बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी कमाल एहसान के घर को गुरूवार शाम सीज कर दिया। ईडी के अधिकारी गुरूवार दोपहर करेली पुलिस के साथ सी ब्लाक जीटीवी नगर पहुंचे और सीज करने की कार्रवाई पूरी की। करेली के सी ब्लाक जीटीवी नगर में कमाल एहसान का पैत्रिक आवास के सामने स्थित आवास को सीज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गुरूवार दोपहर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे और सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की माने तो घोटाले से हुई आय से उक्त मकान को कमाल एहसान ने पहले एक प्लाट खरीदा और उस पर आवास का निर्माण कराया। जिसे ईडी के अधिकारियों ने अटैच करते हुए सीज कर दिया। गौरतलब है कि 12 फरवरी 2020 को एक्सिस बैंक घोटाले के मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर कमाल एहसान व शुआट्स (सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइसेस) के तत्कालीन कन्ट्रोलर एसबी लाल समेत चार आरोपितों के आवासों पर छापा मारकर लम्बी जांच पड़ताल की थी। ईडी ने आरोपितों के घरों से कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिया था। इससे पूर्व कमाल एहसान व आरोपित शुआट्स के तत्कालीन अकाउंटेंट राजेश कुमार से सम्बंधित 4.58 करोड़ की सम्पत्ति अटैच कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक घोटाला का मामला प्रकाश में आने के बाद बैंक मैनेजर योगेश बाजपेई ने 5 मई 2019 को सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 22.40 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया कि शुआट्स के अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्सिस बैंक के खातों से वर्ष 2013 से 2016 के बीच घोटाला किया गया। आरोप था कि पुलिस ने शुआट्स के तत्कालीन कुलपति आरबी लाल व बैंक प्रबंधक कमाल एहसान समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था। बाद में कई आरोपित जमानत पर छूटे थे। ईडी इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। आरोपितों ने गबन की रकम से कई संपत्तियां जुटाई थीं। शुआट्स के तीन बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी सामने आई थी। ईडी ने प्रयागराज के करेली क्षेत्र स्थित कमाल एहसान व नैनी स्थित राजेश कुमार के आवास के अतिरिक्त आरोपित अकबर अहमद व एसबी लाल के ठिकानों पर भी छापा मारकर लंबी छानबीन की। ईडी ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जिनकी छानबीन के बाद गुरूवार को ईडी ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मुख्य आरोपी कमाल एहसान के घर को सीज करने की कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सिस बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी के घर को ईडी के अधिकारी आज सीज करने की कार्रवाई कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in