ed-arrested-ashok-mishra-of-bankura-in-coal-smuggling-scam-case
ed-arrested-ashok-mishra-of-bankura-in-coal-smuggling-scam-case

कोयला तस्करी घोटाला केस में बांकुड़ा के आईसी अशोक मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार

बांकुड़ा, 04 अप्रैल (हि. स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी घोटाला केस में बांकुड़ा के इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मिश्रा को बिनय मिश्रा का खास बताया जाता है। सूत्रों के अनुसार, अशोक मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के करीबी सहयोगी हैं, जो कोयले और मवेशियों की तस्करी के आरोपित हैं। आरोप है कि अशोक मिश्रा कोलकाता के विभिन्न व्यापारियों को बांकुड़ा में एक सर्कल इंस्पेक्टर के रूप में पद का दुरुपयोग करके कोयला तस्करी के पैसे भेजता था। कुछ मामलों में, पुलिस वाहनों का उपयोग करके तस्करी के पैसे कोलकाता भेजा जाता था। सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रहा है। वहीं कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपित अनूप मांझी उर्फ लाला को सीबीआई ने फिर से तलब किया है। उसे सोमवार को निजाम पैलेस में पेश होने का आदेश दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 मार्च को बंगाल सीआईडी ने कोयला कांड के मुख्य आरोपी अनूप मांझी के करीबी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in