east-burdwan-blast-police-has-filed-a-case
east-burdwan-blast-police-has-filed-a-case

पूर्व बर्दवान ब्लास्ट : पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोलकाता, 23 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व बर्दवान जिले के रसीकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मंगलवार को यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि बम मिट्टी के बर्तन में रखे थे। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच की जा रही है। रसीकपुर के सुभाषपल्ली इलाके में सोमवार को एक देसी बम में विस्फोट होने से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और एक अन्य बच्चा घायल हो गया था। थाने के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा था कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी यह घटना हुई। घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद ही प्राथमिक दर्ज की गई है। हालांकि घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in