durg-three-accused-arrested-in-the-murder-of-surveillance-crook-sent-on-judicial-remand
durg-three-accused-arrested-in-the-murder-of-surveillance-crook-sent-on-judicial-remand

दुर्ग : निगरानी बदमाश की हत्या के मामले में तीन आरोपि‍त ग‍िरफ्तार, न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेजे

दुर्ग, 30 जून (हि. स.)। दुर्ग कोतवाली के निगरानी बदमाश की हत्या के मामले में मोहन नगर पुलिस के द्वारा तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि पीड़ित थानेश्वर ठाकुर उम्र 20 साल साकिन वार्ड 56 भगत कुटी महावीर चौक बघेरा थाना सिटी कोतवाली दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके चचेरे भाई भरद्वारा उर्फ चप्पू ठाकुर जो 28 जून की शाम 6.00 बजे घर से कहीं जाने के लिए निकला था जो वापस नहीं आया। मंगलवार सुबह लगभग 9.00 बजे उरला रोड़ दुर्ग में एक व्यक्ति का शव पडे़ होने पर जाकर देखा तो इनका चचेरा भाई भरद्वारा उर्फ चपू ठाकुर था। जिसके पेट में 7-8 जगह पर किसी नुकीले धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे। बांये पेट के अंतड़ी बाहर तथा खून निकला हुआ था। हाथ की अंगुली एवं गले में चोट खरोंच के निशान थे। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 215/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर आरोपित की पता तलाश की गई जो आरोपित तोरन सोनी उर्फ छोटू उम्र 23 साल साकिन पानी टंकी के पास बघेरा दुर्ग, पवन पटेल उम्र 23 पटेल पारा बघेरा दुर्ग, मुकेश साहू उम्र 27 साल साकिन पटेल पारा बघेरा दुर्ग को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किये जाने पर उक्त अपराध किया जाना स्वीकार किये है। आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in