durg-lakhs-cheated-by-the-unemployed-in-the-name-of-jobs-in-ministry-and-police-accused-arrested
durg-lakhs-cheated-by-the-unemployed-in-the-name-of-jobs-in-ministry-and-police-accused-arrested

दुर्ग : मंत्रालय व पुलिस में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

भिलाई नगर, 09 अप्रैल (हि.स)। नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर अब तक 20 लाख रुपये हड़पे हैं। मामला दुर्ग के थाना नंदिनी नगर का है, आरोपी बड़े नेता, मंत्री और अधिकारियों से पहचान बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्ग जिले के बेरोजगारों को ठगता रहा है। पुलिस के मुताबिक आठ अप्रैल को प्रार्थी संतोष साहू निवासी बागडुमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भीमराज साहू निवासी रिसाली मकान नं. 46 एच थाना नेवई जो बीएसपी में अटैंडेंट कम टेक्निशियन के पद में नौकरी करता है। उसके द्वारा बड़े-बड़े अधिकारियों, विधायक मंत्री से पहचान होना बताकर नौकरी लगाने का झांसा दे ठगी की गयी है। आरोपित ने यामिनी साहू को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर लगाने हेतु तीन लाख 10 हजार रुपये एवं गोर्वधन साहू की पत्नि रेशमा साहू को मंत्रालय में डाटा आपरेटर पद पर लगाने हेतु तीन लाख 50 हजार रुपये की ठकी किये हैं । इसी तरह कुछ अन्य लोगों से भी बीएसपी में गेट पास बनाने के लिए पांच हजार रुपये, जेल प्रहरी की नौकरी के लिए दो लाख रुपये , वार्ड ब्वॉय की नौकरी जिला अस्पताल में लगाने 50 हजार रुपये, चपरासी पद के लिए एक लाख रुपये तथा पटवारी पद के लिए चार लाख रुपये सहित कुल 20 लाख रुपये लिये हैं। प्रार्थी एवं अन्य लोगों के द्वारा पैसा वापस मांगने पर उसने अपने भारतीय स्टेट बैंक का कोरा चेक देकर उन्हें झांसा में लिया। रकम वापस नहीं करने पर भीमराज के खिलाफ धोखाधडी़ के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। भीमराज साहू ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in