durg-fraud-of-gold-jewelery-weighing-70-grams-from-durg-supela-police-station-area
durg-fraud-of-gold-jewelery-weighing-70-grams-from-durg-supela-police-station-area

दुर्ग : दुर्ग- सुपेला थाना क्षेत्र से 70 ग्राम वजनी स्वर्ण आभूषणों की ठगी

भिलाई नगर 9 जून (हि. स.)। धार्मिक स्थलों में दान देने के नाम पर अपनी बातों में उलझा कर अज्ञात आरोपित के द्वारा एक अधेड़ महिला एवं एक वृद्ध पुरुष के गहने उतरवा कर नजर के सामने ही गायब कर फरार हो गए। दोनों ही घटनाओं में कुल 70 ग्राम सोने की ठगी की गई है, जिसकी कीमत पुलिस के द्वारा 1 लाख बताई गई है। वारदात करने का तरीका ईरानी गिरोह के समान रहा है । दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंजुला देवांगन उम्र 53 साल आर्य समाज स्कूल के बाजू चंडी मंदिर चौक मठपारा दुर्ग में निवासरत है। घर में दुकान प्रारंभ करके बैग रिपेयरिंग का कार्य करती है प्रतिदिन की भांति कल 8 जून की सुबह 09.15 बजे से 09.25 बजे के बीच दुकान में थी । उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति श्रीमती देवांगन से कहा कि चंडी मंदिर में मेरे तरफ से फुल माला बिस्कुट तथा 600/-रू. चढा देना। श्रीमती मंजुला देवांगन के द्वारा इंकार करने के बाद भी जिद करता रहा और बाहर से आने का हवाला दिया। मंदिर में पंडित नहीं है । इसलिए आप पूजन सामग्री को मंदिर में चढा। इसके पश्चात महिला से सोने की चैन तथा सोने की अंगुठी को निकालकर चढ़ावे के लिए रखे ₹500 के नोट में छुआकर रखने बोला। प्रार्थी महिला उसके झांसे में आ गई । इस दौरान महिला को अपने बातों में उलझा कर रखा। आभूषण गायब कर दिए और फरार होो गया। महिला को संदेह होने पर उसके द्वारा 500 की नोट की पुड़िया खोली तो दोनों ही जेवर गायब थे । महिला द्वारा तत्काल डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर दोनों ही आरोपीत की खोजबीन की परंतु शाम तक पता नहीं चला। दूसरे मामले में हरजिंदर पाल सिंह दुमका 65 वर्ष नेहरू नगर पश्चिम भिलाई निवासरत है। कुवैत से मैकनिकल डिजाईनर से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कल पत्नि गुरप्रीत कौर के साथ घर पर थे । बाहर बरामदे लगभग 10 बजे दिन में एक अज्ञात व्यक्ति जिसका उम्र लगभग 50 वर्ष कद 5 फीट 10 इंच चेहरा में माक्स लगाया था आया और बोला कि गुरूद्वारे में दान देना है। इस पर हरजिंदर ने कहा गुरुद्वारे चले जाओ। परंतु अज्ञात व्यक्ति ने कहा की दान देने से पहले दान को आपके हाथ में पहने हुए सोने के चूड़े से स्पर्श कराना है बातों ही बातों में उस अज्ञात व्यक्ति ने हरजिंदर को सम्मोहित कर दाहिने हाथ में पहने हुये सोने के टुडे को उतरवा कर फरार हो गया। हरजिंदर ने पुलिस को बताया कि चूड़ा 20 साल पुराना जिसका वजन 5 तोला कीमती 40,000 रूपये के करीब है। अज्ञात व्यक्ति ठगी कर फरार हो गया है । दोनों मामलों में देर रात अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in