durg-87-crore-fraud-with-sangita-ketan-shah-director-of-simplex-casting-company-crime-registered
durg-87-crore-fraud-with-sangita-ketan-shah-director-of-simplex-casting-company-crime-registered

दुर्ग : सिम्प्लेक्स कास्टिंग कंपनी की डायरेक्टर संगीता केतन शाह के साथ 87 करोड़ की धोखाधड़ी, अपराध दर्ज

दुर्ग / भिलाई, 30 मई (हि. स.)। भिलाई में एक हाई प्रोफाइल ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले कोलाकाता के हैं। मामले में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इस सुनियोजित ठगी की शिकायत सिम्प्लेक्स कास्टिंग कंपनी की डायरेक्टर संगीता केतन शाह ने पुलिस को दर्ज कराई है। सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। सुपेला पुलिस को संगीता ने बताया कि सभी आरोपित एक जमाने से सिम्प्लेक्स कंपनी के कस्टमर हुआ करते थे। यही कस्टमर सिंप्लेक्स की उरला स्थित एक यूनिट को खरीदने के लिए तैयार हुए, जितनी रकम तय की गई थी, उससे कम देकर सिम्प्लेक्स की उस यूनिट का उन्होंने मालिकाना हक पा लिया जबकि जितने में सौदा तय हुआ वो रकम सिम्प्लेक्स की डायरेक्टर संगीता केतन शाह को मिली ही नहीं। संगीता की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने शनिवार देर शाम को टेक्समैको रेल एंड इंजीनयिरिंग लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सरोज कुमार पोद्दार, अक्षय पोद्दार, अमल चंद्र चक्रवर्ती, उत्सव पारेख, सुनील मित्रा, कार्तिकेयन देवरायपुरम रामासामी, दामोदर हजारीमल केला, अशोक कुमार विजय, इंद्रजीत मुखर्जी, वीरेंद्र सिंहा, मृदृला झुनझुनवाला, आशीष कुमार गुप्ता और रूषा मित्रा पंजीकृत कार्यालय बेलघरिया उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच- पड़ताल में जुटी है । हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in