due-to-not-giving-money-in-quarrel-damage-was-done-by-setting-fire-on-crops-case-filed-on-six
due-to-not-giving-money-in-quarrel-damage-was-done-by-setting-fire-on-crops-case-filed-on-six

झगड़ा प्रथा में रुपये नहीं देने पर फसलों में आग लगाकर किया नुकसान, छह पर केस दर्ज

राजगढ़, 13 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में दो जगह झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग की गई और नहीं देने पर बाप-बेटों ने मिलकर फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया तो वहीं खिलचीपुर में रुपये न देने पर फसल में आग लगाने की धमकी दी गई। पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग मामलों में छह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार ग्राम झंझाड़पुर निवासी रामबाबू (35) पुत्र मांगीलाल तंवर ने बताया कि ग्राम पाड़लिया निवासी रतनलाल पुत्र काशीराम तंवर और उसका बेटा गुलाबसिंह तंवर झगड़ा प्रथा के तहत सात लाख की मांग कर रहे हैं, नहीं देने पर फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384,435,427 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्राम मांजरीखो निवासी कैलाश पुत्र हजारीलाल तंवर ने बताया कि झालावाड़ निवासी रंगलाल पुत्र प्रभूलाल, मांगीलाल, सुरेश पुत्र रंगलाल ने झगड़ा प्रथा के तहत दस लाख की मांग की, नही देने पर 11 फरवरी की रात फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384,435 के तहत प्रकरण दर्ज किया।खिलचीपुर पुलिस के अनुसार ग्राम भंवरपुरा निवासी नारायणसिंह (60) पुत्र करणसिंह सौंधिया ने बताया कि ग्राम कोलखेड़ा निवासी कृष्णपाल पुत्र गंगाराम सौंधिया झगड़ा प्रथा के तहत पांच लाख की मांग कर रहा है, नहीं देने पर फसल में आग लगाकर नुकसान करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in