drugs-were-being-brought-in-rice-truck-three-arrested
drugs-were-being-brought-in-rice-truck-three-arrested

चावलों के ट्रक में ला रहे थे नशीले पदार्थ, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 जून (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने एक ट्रक से चावल के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा 1.28 क्विंटल डोडा पोस्त और 7 किलो से अधिक अफीम को करनाल जिले से जब्त किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अंबाला के संयुक्त अभियान के दौरान की गई। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए लोग झारखंड के रांची से अपने ट्रक में चावल के बोरे लाए थे और उन्हें इन चावल के कट्टों को अंबाला उतारना था। इसका फायदा उठाकर उन्होंने सस्ते दामों पर रांची से अफीम और डोडा पोस्ट खरीदा और चावल के कट्टों के बीच में छिपा दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद सीआईए और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करनाल जिले के मेरठ रोड से वाहन को जब्त किया। तलाशी लेने पर पुलिस टीम को चावल के 8 कट्टों में 1.28 क्विंटल ’डोडा पोस्त’ और एक प्लास्टिक बैग में 7 किलो 530 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए लोगों की पहचान रजत, कुलदीप सिंह और गुरमीत के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in