drugs-recovered-accused-absconding
drugs-recovered-accused-absconding

ड्रग्स बरामद, आरोपी फरार

गुवाहाटी 04, अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के सोनापुर थाना क्षेत्र के हगरपाड़ा की विलेज डिफेंस पार्टी (वीडीपी) की टीम ने एक बाइक चालक को रोककर चालक के पास भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। हालांकि, बाइक चालक मौके से झूठ बोलकर फरार हो गया। हगरपाड़ा वीडीपी के अध्यक्ष रिंकू दास ने रविवार को बताया कि बीती रात बाइक (एएस-01डीपी-3314) के चालक शाहिद मारबिनिग को रोककर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की गयी। शाहिद ने बताया कि डिग्गी की चाभी घर पर है। मौके पर पहुंची उसकी मां तारा मारबिनिग चाभी दूसरे दिन देने की बात कही। लेकिन, रविवार को भी चाभी लेकर शाहिद नहीं लौटा तो वीडीपी की टीम उसके घर पहुंचकर पूछताछ की तो उसकी मां ने कहा जिस व्यक्ति का शाहिद वाहन चलाता है उस वाहन के मालिक ने उसे बुलाया है। बाद में वीडीपी की टीम ने बाइक को सोनापुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को बाइक सौंपे जाने से पहले बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए ड्रग्स को बरामद किया गया। बाइक को थाना में ले जाने के बाद फिर से तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। चुनावी व्यस्तता की वजह से पुलिस इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से फिलहाल मना कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित और उसकी मां हगरपाड़ा में गोपाल छेत्री नामक व्यक्ति के घर में किराए पर रहते हुए इलाके में ड्रग्स का कारोबार चला रहे हैं। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in