drug-capsule-seized-one-accused-arrested
drug-capsule-seized-one-accused-arrested

नशीले कैप्सूल जब्त,एक आरोपित गिरफ्तार

जयपुर,13 फरवरी (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 हजार 278 ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल (नशीली दवाई) जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन हाइवे‘‘ चलाया जा रहा है जिसके चलते सामोद थाना इलाके में स्थित कस्बा राणावास के स्वास्थ्य केंद्र अवैध नशीली दवाईयां बिकने की सुचनायें प्राप्त हो रही थी। जिस पर सामोद थाना पुलिस, औषधी नियन्त्रण अधिकारी और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित राणावास के स्वास्थ्य केंद्र जन सहारा की आड में अवैध नशीली दवाईयां ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल करीब 33 हजार 278 केप्सूल जब्त कर आरोपित राकेश कुमार निवासी राणावास जिला जयपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि आरोपित राकेश कुमार फर्जी स्वास्थ्य केंद्र जन सहारा चला रहा था और स्वास्थ्य केंद्र की आड में नकली और नशीली दवाइयों का बेच रहा था। इसके अलावा आरोपित के पास अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर अवैध दवाइयों का भंडारण भी मिला है। जिसे आरोपित मजदूरों और भोले-भाले ग्रामीणों को नशे में प्रयुक्त कैप्सूल टेबलेट बेचता करता था। आरोपित से अवैध नशीली दवाईयां ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड कैप्सूल बेचने व खरीदने के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इस पूरे इलाके पर मादक पदार्थ व आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in