driver-of-indira-gandhi-canal-project-dies-after-falling
driver-of-indira-gandhi-canal-project-dies-after-falling

इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लगे चालक की गिरने पर मौत

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। शहर के मोहनपुरा पुल स्थित एक गेस्ट हाऊस की पहली मंजिल से गिरने पर इंदिरा गांधी n नहर परियोजना के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। आशंका है कि नींद से उठने पर अचानक चक्कर आया और वह प्रथम मंजिल से गिर गए। अस्पताल ले जाने पर कुछ देर बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया। घटना सोमवार देर रात होना बताया जाता है। उदयमंदिर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। उदयमंदिर पुलिस थाने के अरूण होटल चौकी प्रभारी एएसआई भंवराराम ने बताया कि डांगियावास स्थित तिगरा आसापुर निवासी 50 साल के बाबूराम पुत्र लाबुराम जाट इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चालक पद पर कार्यरत थे। वे जोधपुर में अपनी बाइक ठीक कराने के लिए आए थे। तब गाड़ी ठीक नहीं होने पर मोहनपुरा पुल स्थित सूर्या गेस्ट हाऊस में प्रथम मंजिल पर ठहर गए। रात को 11 बजे के आस पास वे नींद से उठक र कमरें की पीछे बालकनी की तरफ गए थे। इस दौरान अचानक से नींद में होने या चक्कर आने से वह नीचे गिर गए। सिर के बल सडक़ पर गिरने से गंभीर रूप से चोट लगी। अस्पताल ले जाने पर कुछ देर बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया। सूचना उनके परिजन जोधपुर पहुंचे। घटना के संबंध में मृतक बाबूराम के भाई ओमाराम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in