driver-brought-lakhs-of-gavargum-from-gujarat-stole-30-quintals-of-gavargum-after-drinking-intoxicating-water
driver-brought-lakhs-of-gavargum-from-gujarat-stole-30-quintals-of-gavargum-after-drinking-intoxicating-water

गुजरात से लाखों का गवारगम लेकर आया चालक: नशीला पानी पिलाकर 30 क्विंटल गवारगम चुराया

जोधपुर, 23 जून (हि.स.)। शहर के बोरानाडा इलाके एग्रो इंडिया के लिए लाए गए लाखों के गवारगम से 30 क्विंटल गवारगम चोरी हो गया। संदेह है कि ट्रक चालक को नशीला पानी पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अब घटना में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है। 30 क्विंटल गवारगम की अनुमानित कीमत लाखों रूपए बताई जाती है। बोरानाडा पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। बोरानाडा थाने के एसआई धर्माराम ने बताया कि घटना को लेकर मध्यप्रदेश के बेतुल हाल गुजरात के चपरेदी ट्रांसपोर्ट के दिनदयाल पुत्र गोविंदा की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसके अनुसार वह 17 जून की रात को गुजरात के भुज इलाके से गवारगम से भरे ट्रक को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। 19 जून की रात को वह जोधपुर के बोरानाडा स्थित एग्रो इंडिया के लिए पहुंचा था। तब रात में किसी शख्स ने ट्रक को वहां पर खड़ा करने से मना कर दिया। फिर वह ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा कर भोजनालय पर गया था। जहां पर किसी शख्स ने पानी पिलाया और वह गहरी नींद सो गया। अगले दिन यानी 20 जून को ट्रक खाली करने के लिए एग्रो इंडिया कार्यालय पर पहुंचा तब वहां ट्रक में रखे गवारगम का कांटा करवाया गया। तब 30 क्विंटल गवारगम कम पाया गया। ट्रक को चेक करने पर पता लगा कि किसी शख्स ने तिरपाल से छेड़छाड़ कर 30 बोरी गवारगम उतार लिया है। एसआई धर्माराम ने बताया कि घटना में च्वारगम चोरी का केस दर्ज किया गया है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in