
जोधपुर, 24 मार्च (हि.स.)। शहर के घोड़ों का चौक स्थित होली का चौक में एक सुनार की दुकान से अज्ञात बदमाश सोने की पांच अंगुठियां चुरा ले गया। पुलिस ने आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब एक संदिग्ध गली से आते दिखाई दिया। पुलिस अब इसकी पहचान के साथ तलाश कर रही है। सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि घोड़ों का चौक स्थित होली का चौक निवासी महेश सोनी पुत्र शिवप्रकाश सोनी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी दुकान व मकान एक ही स्थल पर है। मंगलवार को दिन में वह चाय पीने के लिए ऊपर मकान में गया था। तब नीचे दुकान का दरवाजा खुला था। वह चाय पीकर नीचे आया तो वहां पर रखी पांच सोने की अंगुठियां नहीं मिली। जिसे अज्ञात चोर ले गया। इसकी अनुमानित कीमत 65 - 70 हजार है। थानाधिकारी ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया है जोकि गली से आता दिख रहा है। उसने मास्क व हेलमेट से चेहरा ढक रखा था। फिलहाल इसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप