dowry-murder-case-filed-against-six-including-congress-leader
dowry-murder-case-filed-against-six-including-congress-leader

कांग्रेस नेत्री सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री की पुत्रवधू की संदिग्ध आत्महत्या मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर कांग्रेसी नेत्री समेत छह लोगों पर दहेज हत्या मामले में मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम बुधवार की रात ही तीन चिकित्सकों के पैनल से कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। परिजनों ने रात को ही मृतका का दाह संस्कार कनखल श्मशान घाट पर पुलिस की मौजूदगी में कर दिया। घटना के बाद से ही मृतका के पति को सुरक्षा की दृष्टि से अपनी निगरानी में रखा हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर सकती है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महेंद्र गौतम पुत्र स्व0 रामस्वरूप गौतम निवासी मोहल्ला नील खुदाना, ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी याशिका गौतम की शादी 9 दिसंबर 2020 में कांग्रेसी नेत्री पूनम भगत पत्नी स्वर्गीय घनश्याम भगत निवासी मोहल्ला देवतान, ज्वालापुर के बेटे शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य के साथ की थी। शादी के बात से उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए याशिका को प्रताड़ित करने लगे थे और दहेज में ऑडी कार की मांग कर रहे थे। 31 दिसंबर 2020 में दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्होंने रात में याशिका को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसका देवभूमि अस्पताल में इलाज कराया गया था। बाद में आपसी समझौता होने के बाद उसे ससुराल भेज दिया था। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दोबारा दहेज में कार लाने की बात कह कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 23 पफरवरी को याशिका ने अपनी मां को फोन कर अपनी जान का खतरा बताया था। जब 24 फरवरी कोे बेटी से फोन पर बातचीत नहीं हुई तो मैंने अपने बेटे ध्रुव गौतम को याचिका के पास मिलने के लिए भेजा। जहां देखा कि वह अपने बेड पर घायल अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके शरीर पर कई घाव थे, जहां से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने तहरीर में दहेज हत्या के लिए पूनम भगत पत्नी स्वर्गीय घनश्याम भगत, पति शिवम भगत उर्फ ऐश्वर्य, सौभाग्य भगत, कार्तिक वशिष्ठ पुत्र योगेश वशिष्ठ, शिवांगी पाराशर पत्नी अमन पाराशर व अमन पाराशर को नामजद करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर छह लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in