doon-police-caught-a-smack-of-75-lakhs
doon-police-caught-a-smack-of-75-lakhs

दून पुलिस ने 75 लाख की स्मैक के एक दबोचा

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। जनपद के थाना सहसपुर पुलिस ने 75 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 356 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। शुक्रवार को एसएसपी डाॅ.योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि थानाध्यक्ष नरेन्द्र गहलावत मय वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप पन्त सहित फ़ोर्स के साथ लांघा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी खुशहालपुर चौक से आगे नसीन की डेरी की बांयी तरफ सड़क पर झोपड़ी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा। शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक कपड़े के थैले में 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप पन्त आरोपित व्यक्ति को थाने ले आए। आरोपित की पहचान मौहल्ला सराय थाना फतेहगंज जनपद बरेली निवासी शराफत पुत्र शखावत के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपित शराफत ने पूछताछ में बताया कि वह पुरानी गाड़ियों को खरीद व फरोख्त के साथ स्मैक भी बेचता है और पिछले एक वर्ष से यह कार्य कर रहा है। उसने बताया कि बुधवार उसने फतेहगंज निवासी इफाकत से ढाई लाख रुपये एडवांस देकर यह स्मैक खरीदी थी और बेचने के लिए मेहराज नाम की महिला के पास आ रहा था, जो खुशहालपुर में रहती है। उसने इस धंधे में फतेहगंज के निवासी रिजवान, मलिक, बब्बू, सोनू, ईशाकत व हफिजन के भी नाम लिये हैं। पुलिस अब इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in