doctor-and-security-supervisor-who-blacklisted-remedesivir-injection-arrested
doctor-and-security-supervisor-who-blacklisted-remedesivir-injection-arrested

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉक्टर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी बने 'रेमडेसिविर' इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डॉक्टर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन, 66 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों की पहचान भजनपुरा निवासी डॉक्टर प्रशांत (30) और सिक्योरिटी सुपरवाइजर कंझावला निवासी अश्चिनी (32) के रूप में हुई है। आरोपित गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल से इंजेक्शन लेकर उनकी कालाबाजारी कर रहे थे। आरोपित डॉ. प्रशांत बीएएमएस डॉक्टर है और सोनिया अस्पताल में नौकरी करता है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि एक मई को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नांगलोई स्थित सोनिया अस्पताल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की टीम को आरोपित की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया। इस बीच धीरज नामक सिपाही को नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। धीरज ने आरोपित अश्विनी से रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड की। एक इंजेक्शन के बदले आरोपित ने 32 हजार रुपये की मांग की। धीरज ने आरोपित को रुपये दिए जिसके बाद अश्विनी ने इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया। इशारा मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अश्विनी ने बताया कि इंजेक्शन उसे अस्पताल का ही डॉ. प्रशांत उपलब्ध करवाता है। अश्विनी से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपित डॉ.प्रशांत को भी दबोच लिया। उसके पास से चार और इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान डॉ. प्रशांत ने बताया कि वह इंजेक्शन अस्पताल से ही प्राप्त करते हैं। गंभीर मरीजों के नाम पर अस्पताल से इंजेक्शन को ले लिया जाता है। इसके बाद उनको अश्विनी के जरिये ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित पिछले कितने दिनों से इस धंधे से जुड़े हैं। अब तक आरोपित कितने लोगों को इंजेक्शन बेच चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in