diwan39s-son-dies-in-suspicious-circumstances-family-members-created-chaos
diwan39s-son-dies-in-suspicious-circumstances-family-members-created-chaos

संदिग्ध परिस्थितियों में दीवान के बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- प्रेम प्रसंग में महिला जेई पर जहर पिलाकर मार डालने का आरोप गोंडा, 14 फरवरी (हि.स.)। अमेठी जनपद के गौरीगंज थाने में तैनात दीवान का बेटा मनीष कुमार राय (22) सिंचाई विभाग कॉलोनी में रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा मिला। स्थानीय निवासी इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित के पास मौजूद पिता के नंबर पर स्थानीय लोगों ने फोन करके घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनका मनीष मृत हो चुका था। पिता ने गोंडा के सिंचाई विभाग में तैनात एक महिला जेई पर बेटे को प्रेम जाल में फंसाकर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। मामला मुख्यालय के सिंचाई विभाग की कॉलोनी से जुड़ा है। मृतक मनीष कुमार के पिता ने दिए गए तहरीर में कहा है कि उसका पूरा परिवार फैजाबाद जनपद के कंधारी बाजार में काफी समय से किराए का मकान लेकर रह रहा है। उसका बेटा फैजाबाद में रहकर सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था। मेरे कमरे के बगल में उस समय सिंचाई विभाग में तैनात जेई शालिनी यादव भी कमरा लेकर रहती थी। आए दिन सामान खरीदने के बहाने मेरे बेटे को बुला कर ले जाती थी। धीरे-धीरे मेरे बेटे की शालिनी से नजदीकियां बढ़ती गईं। फोन पर बेटे से प्यार भरी बातें करके शादी के लिए भी दबाव बनाया करती थी। इसी बीच इनका स्थानांतरण गोंडा में हो गया। यहां आने के बाद उसने कई बार फोन कर सामान खरीदने के बहाने मेरे बेटे को गोंडा बुलाया करती थी। दीवान पिता ने बताया कि शनिवार की शाम मेरी बेटी ने मुझे फोन किया कि भाई मनीष काफी देर पहले घर से बाहर निकला है। उसका फोन भी बंद है। इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह बेटे के बेहोशी की हालत में होने की सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली आलोक राव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in