district39s-two-saw-mill-seals-37-cubic-meter-illegal-timber-seizure-district-forest-department39s-action-continues
district39s-two-saw-mill-seals-37-cubic-meter-illegal-timber-seizure-district-forest-department39s-action-continues

जिले की दो आरा मिल सील, 37 घन मीटर अवैध लकड़ी जब्‍त, जिला वन विभाग की कार्रवाई जारी

दुर्ग, 05 मार्च (हि.स.)। जिले के पाटन ब्लाॅक के रानी तराई क्षेत्र में वन विभाग द्वारा दबिश देकर अवैध रूप से लकड़ियां संग्रहित करने वाले दो आरा मिल को सील कर दिया गया है। दोनों ही आरा मशीन से 37 घन मीटर अर्जुन वृक्ष की लकड़ियां बरामद की गई है। दोनों ही आरा मशीन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। डीएफओ धम्म सील गणवीर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पाटन ब्लाॅक के रानीतराइ क्षेत्र में उनके द्वारा जांच की गई थी । जांच के दौरान राधे रमण चंद्राकर की आरा मिल में जांच की गई। जांच के दौरान अर्जुन पेड़ की 20 घन मीटर लकड़िया मिली इन लकड़ियों के संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर पाने में आरा मिल संचालक राधे रमन असफल रहा। जिस पर आरा मशीन को सील किया गया। इसके पश्चात वन विभाग की टीम द्वारा इसी गांव के दूसरे आरा मिल धनराज साहू के यहां दबिश दी गई। जहां अवैध रूप से 17 घन मीटर लकड़ियां मिली। इस लकड़ियों के संबंध में आरा मिल संचालक धनराज साहू दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर प्राथमिक तौर पर इस आरा मशीन को सील कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि अभी भी कार्रवाई जारी है आगे दोनों ही आराम मिल के लाइसेंस का निलंबन एवं निरस्त किए जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in