district-udhampur-police-frees-109-cattle-in-02-different-cases-overcomes-8-smugglers
district-udhampur-police-frees-109-cattle-in-02-different-cases-overcomes-8-smugglers

जिला उधमपुर पुलिस ने 02 विभिन्न मामलों में 109 मवेशियों को कराया मुक्त, 8 तस्कर काबू

उधमपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। जिला पुलिस ने विभिन्न थानों के अंतर्गत लगाए गए नाकों के दौरान 7 वाहनों में तस्करी घाटी ले जाए जा रहे 109 मवेशियों को मुक्त करवाया। वहीं पुलिस ने इस सिलसिले में 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। चिनैनी पुलिस ने थाना प्रभारी चिनैनी इंस्पैक्टर चरण जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने मोटरशैड़ राजमार्ग पर नाका लगाया तथा गाडियों की जांच प्रारंभ की। वहीं जांच के दौरान 6 वाहन नंबर (जेके03एच-4315), (जेके20ए-8235), (जेके03जे-0114), (जेके03एच-4111),(जेके02सीएल-7472), चेसी नंबर(4826), जैसे ही नाके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें जांच हेतु रोक लिया। वहीं जब उनकी तलाशी ली गई तो उनमें 89 मवेशी पाए गए जोकि घाटी ले जाए जा रहे थे। वहीं जब उनसे इस संबंध में कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो उनके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी। पुलिस तुरंत वाहनों को जब्त कर उन्हें पुलिस थाने में लाई तथा मवेशियों को मुक्त करते हुए इस संबंध में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी पहचान शकील अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी त्राल, पुलवामा, एजाज अहमद पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी बारामुला, मोहम्मद सबर पुत्र कालू निवासी वेरीनाग, अनंतनाग, मोहम्मद शबीर पुत्र फरीद अहमद निवासी झज्जर कोटली, रहमतुल्लाह पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कुलगाम तथा अब्दुल सतार पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी चंद्रकोट, रामबन के रूप में बताई है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस पोस्ट टिकरी की एक पुलिस पार्टी इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह के नेतृत्व में टिकरी में नाका लगाया तथा गाडियों की जांच के दौरान ट्रक नंबर(जेके18सी-2717) जैसे ही नाके के पास पहुंचा तो उसे जांच हेतु रोक लिया। वहीं जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें 20 मवेशी लदे पाए गए जोकि बिना किसी वैध अनुमति के घाटी ले जाए रहे थे। पुलिस तुरंत ट्रक को जब्त कर थाने में लाई तथा इस संबंध दो तस्करों जिनकी पहचान जावेद अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कुलगाम और उस्मान पुत्र मोहम्मद जुम्मा निवासी अनंतनाग के रूप में हुई है को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने इस संबंध में रैंबल तथा चिनैनी में मामले दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in