जिलाधिकारी ने समुद्री तटों सहित झरने और किलो पर जाने पर लगाई पाबंदी
जिलाधिकारी ने समुद्री तटों सहित झरने और किलो पर जाने पर लगाई पाबंदी

जिलाधिकारी ने समुद्री तटों सहित झरने और किलो पर जाने पर लगाई पाबंदी

मुंबई,04 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉक्टर कैलाश शिंदे ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए धारा 144 के तहत लोगों के समुद्र तट के अलावा झरने,झील,डैम और किलो पर सैर सपाटे पर भी रोक लगा दी है।जिलाधिकारी शिंदे ने कहा है, कि बारिश में इन जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचते है। कोरोना काल मे सामाजिक दूरी के नियमो के पालन और संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगो के इन जगहों पर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है,कि वह आदेशो का पालन करें। बतादे कि, जिले में कई किले, झरने,और डैम स्थित है। जहां बड़ी संख्या में लोग सैर सपाटे के लिए पहुँचते है। बीते दिनों जव्हार इलाके में स्थित एक झरने में सेल्फी लेने के चक्कर मे 5 युवकों की डूबकर मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in