डीआईजी के नाम रिश्वत लेने का मामला: रिमाण्ड पर चल रहे घूसखोर दलाल निकला कोरोना पॉजिटिव

डीआईजी के नाम रिश्वत लेने का मामला: रिमाण्ड पर चल रहे घूसखोर दलाल निकला कोरोना पॉजिटिव

जयपुर,06 जुलाई(हि.स.)। भरतपुर रेंज के पूर्व डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम से थाना अधिकारी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रिमाण्ड पर चल रहे घूसखोर दलाल प्रमोद की सोमवार को कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीबी के अधिकारियों- कर्मचारियों में रिपोर्ट पॉजिटिव आने का पता चलने पर हडक़म्प मच गया। हालांकि, रविवार को एसीबी कार्यालय में तैनात एक संतरी भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि घूसखोरी मामले में गिरफ्तार किए गए भरतपुर के कामा निवासी प्रमोद शर्मा को रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश करना था, लेकिन उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित प्रमोद से पूछताछ में कई अहम बातों का खुलासा हुआ है। एसीबी पूछताछ में सामने आया कि आरोपित घूसखोर प्रमोद शर्मा ने पूर्व डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के निवास से किए 18 पुलिस निरीक्षकों को कॉल किया था। एसीबी टीम ने सोमवार को उन सभी 18 पुलिस निरीक्षकों को पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय बुलाया। भरतपुर के 9, सवाईमाधोपुर के 5 और धौलपुर के 4 थानाधिकारियों से एसीबी टीम पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि भरतपुर के उद्योग नगर थाने के सीआई चन्द्रप्रकाश चौधरी को सही सलामत नौकरी करने की धमकी देकर डीआईजी गौड के नाम से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सीआई चन्द्रप्रकाश की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई कर जयपुर से आरोपित प्रमोद शर्मा को घूस के 5 लाख रुपये लेते पकड़ा था। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in