diesel-theft-case-from-hp-pipeline-police-arrested-two-main-gangsters
diesel-theft-case-from-hp-pipeline-police-arrested-two-main-gangsters

एचपी पाइप लाइन से डीजल चोरी मामला: दो मुख्य सरगना चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 08 जून(हि.स.)। कालवाड़ थाना इलाके में सुरंग बनाकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) पाइप लाइन से डीजल चोरी मामले में पुलिस ने दो मुख्य सरगनाओं को दिल्ली व यूपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कालवाड़ थाना इलाके में सुरंग बनाकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) पाइप लाइन से डीजल चोरी मामले में पुलिस ने नई दिल्ली निवासी श्रवण सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी शमशेर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से अहम जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। आखिर इतना बड़ा डीजल पाइप लाइन में सेंधमारी करना किसी बड़े सरगना का ही हो सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इस वारदात में और कितने आरोपित शामिल हैं और चोरी किया गया डीजल कहां और किसको बेचा इस बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 31 मई को कालवाड थाना पुलिस ने सुरंग बनाकर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पाइप लाइन डीजल चोरी करने वाले गिरोह के धर्मेन्द्र वर्मा उर्फ रिंकू(44)निवासी दिल्ली,अंकित दूबे (30)निवासी यूपी,राकेश सरोज (25) निवासी गाजियाबाद यूपी,राकेश मीणा (27) निवासी बिन्दायका भांकरोटा और महेन्द्र मीणा उर्फ शेरु(24) निवासी रीको इन्डसट्रीयल एरिया बिन्दायका भांकरोटा को गिरफ्तार किया था और 200 लीटर डीजल का अवैध ड्रम व दो खाली ड्रम व एक खाली जेरिकेन व वारदात मे प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in