dhar-in-the-ancient-shiva-temple-in-village-dasai-anti-social-elements-ruined-the-idols
dhar-in-the-ancient-shiva-temple-in-village-dasai-anti-social-elements-ruined-the-idols

धारः ग्राम दसई में प्राचीन शिव मंदिर में असमाजिक तत्वों ने मूर्तिया को किया खंडित

धार, 15 जून (हि.स.)। जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में प्राचीन शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वार मूर्तिया खण्डित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि में ग्राम दसई में प्राचीन शिव मंदिर में शयन आरती के बाद पुजारी मंदिर के पट बंद कर घर चले गये थे। मंगलवार सुबह जब पुजारी के परिवार के सदस्य मंदिर में साफ सफाई हेतु पहुचे, तो मंदिर परिसर में शिवलिंग सहित अन्य मुर्ति खण्डित मिली। पुजारी द्वारा दसई पुलिस चौकी पर इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद चौकी प्रभारी प्रशांत पाल घटनास्थल पहुंचे तथा मौका पंचनामा बनाया। दसई मे नगर के बीचोंबीच प्राचीन शिव पंचायत मंदिर स्थिति है, जिसमें शिवलिंग, हनुमानजी सहित गणेश भगवान की मूर्ति को खण्डित किया गया है। मंदिर में पूजन करने वाले परिवार की माताजी ने जब भगवान के पट खोले तो पता चला कि मंदिर में मूर्तिया खण्डित कर दी गई है। तुरंत पण्डित को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि यह एक शासकीय प्राचीन मंदिर है तथा ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है। पुजारी परिवार के हेमंत बैरागी ने बताया कि मंदिर में मूर्ति खण्डित की गई है। पुलिस द्वारा पंचनामा बनाया जाकर जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in