dhar-bagh-police-arrested-4-miscreants-recovered-arms-and-ammunition
dhar-bagh-police-arrested-4-miscreants-recovered-arms-and-ammunition

धार की बाग पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा, हथियार व कारतूस बरामद

धार, 05 मई (हि.स.)। धार जिले के थाना बाग अन्तर्गत स्थित ग्राम झिरपन्या सीमा पर डकैती डालने के पूर्व डकैत गिरोह के पाँच सदस्यों में से चार सदस्यों को पकड़ने में बाग पुलिस को सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आज बुधवार को धार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 4 मई की देर रात्रि में बाग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना टाण्डा एवं बाग क्षेत्र के रहने वाले पाँच खतरनाक बदमाश मय हथियारों से लैश होकर बाग जोबट रोड ग्राम झिरपन्या नाला पुल के नीचे लाकडाउन में आने जाने वाले राहगीरों के साथ एकत्रित होकर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस पर बाग थाना प्रभारी एसपी वर्मा ने मय टीम के उक्त स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर चार आरोपितों को धर दबोचा। एक आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम अनिल पिता ठाकुर सेंगर उम्र 20 वर्ष व प्रवीण पिता सोभान भील उम्र 18 साल दोनों निवासी ग्राम गेट्टा, आकाश उर्फ झींगा पिता कैलाश ढोली उम्र 18 वर्ष निवासी जबरन कालोनी कुक्षी तथा मोहन पिता झेन्द्रिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम टकारी बताए गए हैं। फरार बदमाश का नाम संतोष पिता कङवा भील निवासी ग्राम गेट्टा थाना टांडा है। आरोपितों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस, एक देशी पिस्टल मय जिन्दा राउण्ड, एक लोहे का धारदार फालिया, एक लोहे की टामी, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल और एक पल्सर मोटर सायकल कुल मश्रुका किमती 2 लाख रुपये बरामद किया गया है। पांचों आरोपितगण पूर्व में थाना क्षेत्र में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाए कर चुके हैं। हिंदुस्थान समाचार / ज्ञानेंद्र त्रिपाठी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in